| Sign In Account

Dr. Manjul Trivedi

डॉ. मंजुल त्रिवेदी वर्तमान में लखनऊ विश्वविद्यालय के सह्युक्त महाविद्यालय बप्पा श्रीनारायण वोकेशनल स्नातकोत्तर महाविद्यालय के शिक्षाशास्त्र विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। डॉ. त्रिवेदी का जन्म लखनऊ जनपद में स्थित निगोहां ग्राम में हुआ था और वहीं से इन्होंने अपनी विद्यालयी शिक्षा पूर्ण की। लखनऊ विश्वविद्यालय से स्नातक व परास्नातक पूर्ण करने के उपरांत इन्होंने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की जेआरएफ फेलोशिप शिक्षाशास्त्र विषय से प्राप्त की तथा पूरब के आॅक्सफोर्ड कहे जाने वाले इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पी-एच.डी. की उपाधि प्राप्त की।
डॉ. त्रिवेदी विगत पन्द्रह वर्षों से समाज विज्ञान एवं मानविकी की अनुसंधान पत्रिका वीथिका के सम्पादक के दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। इनके 20 से अधिक शोधपत्र राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय रिसर्च जर्नल्स में प्रकाशित हो चुके हैं तथा इन्होंने अनेक संगोष्ठियों में अपने शोधपत्र प्रस्तुत किये हैं। इनकी शिक्षा सम्बंधित 03 पुस्तकों का प्रकाशन भी हुआ है। शिक्षा मनोविज्ञान एवं शैक्षिक तकनीकी इनके विशेषता क्षेत्र हैं। डॉ. त्रिवेदी अध्यापन के अतिरिक्त विभिन्न दायित्वों के माध्यम से समाज सेवा के कार्य में भी संलग्न हैं।

Coming Soon