| Sign In Account

Vipin Suneja 'Shayeq'

 विपिन सुनेजा ‘शायक़’

रेवाड़ी नगर में 6 दिसंबर 1954 को स्व. रामनाथ सुनेजा तथा सावित्री सुनेजा के घर जन्मे विपिन सुनेजा ‘शायक़’ हरियाणा प्रदेश के प्रमुख साहित्यकार, संगीत -संयोजक , रंगकर्मी एवं विचारक हैं। आकाशवाणी और दूरदर्शन के अनुमोदित कलाकार होने के साथ-साथ यू- ट्यूब पर निरंतर सक्रिय रहते हैँ। ग़ज़ल, भजन, बालगीत, नाटक, संस्मरण, विवेचना जैसी विभिन्न विधाओं में अब तक उनकी सोलह पुस्तकें और ग्यारह संगीत -एल्बम निर्गत हो चुके हैँ। उन्हें अनेक सरकारी और निजी संस्थाओं द्वारा सम्मानित और पुरस्कृत किया जा चुका है। उनके कृतित्व पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में तीन बार शोध हो चुका है। प्राध्यापक (अंग्रेज़ी) के पद से सेवानिवृत्त होने के बाद पूरे समय के लिए साहित्य और संगीत की साधना में जुटे हैं।
चलभाष 9991110222
अणुडाक vipinsuneja.s @gmail.com

Coming Soon