| Sign In Account

Kumar Vikash

कुमार विकाश
मूल नाम : विकाश कुमार
पिता : श्री राजपाल यादव
माता : श्रीमती राजलता देवी
पत्नी का नाम : श्रीमती सुदेशना
बहन और भाई : वंदना, विपिन और अमित
जन्म: 10 फरवरी, 1992, गाँव ढाणी राधा
जिला : रेवाड़ी (हरियाणा)
शिक्षा: स्नातक (विज्ञान) स्नातकोत्तर (भौतिक विज्ञान एवम् गणित), बी.एड और एम.एड (MDU, रोहतक)
कार्य : व्याख्याता एवम् अध्यापन (भौतिक विज्ञान)
अतिरिक्त कार्य : लेखक, कवि, साहित्यकार, प्रेरक वक्ता।
संस्थापक : तेज शिक्षण संस्थान, रेवाड़ी ।
विशेष रुचि : लेख, कविता, गीत, रागनी, मुक्तक, दोहे, कुंडलियां, लेखन, खेलकूद, शैक्षिक एवम् सामाजिक कार्य।
शैक्षणिक जीवन- प्राथमिक शिक्षा राजकीय उच्च विद्यालय अहरोद से प्राप्त करने के बाद राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेवाड़ी से वरिष्ठ माध्यमिक शिक्षा ग्रहण की। उच्च शिक्षा के लिए रेवाड़ी स्थित अहीर कॉलेज में दाखिला लिया और अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी की इसी दौरान सरकारी नौकरियों के कई अवसर मिले मगर शिक्षा एवं निजी व्यवसाय के बड़े सपनों को पूरा करने हेतु उन्हें त्यागपत्र थमाता गया । कॉलेज के समय से धीरे-धीरे अपने समाज व राष्ट्र के प्रति प्रेम और समर्पित भाव से साहित्यिक गतिविधियों में खुलकर लोगों के सामने आना शुरू किया। जिला महेंद्रगढ़ इकाई से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् का जब सदस्य चुना गया उस वक्त महज 13साल की उम्र थी।
विशेष सम्मान- छात्र जीवन से गांव के राजकीय विद्यालय में शैक्षिक एवम् सांस्कृतिक कार्यक्रम कार्यान्वयन पर विद्यालय तथा ग्राम पंचायत द्वारा सम्मानित होने का गौरव मिलता रहा।
राष्ट्रीय कवि संगम रेवाड़ी द्वारा कार्यक्रम में भाग लेने पर सम्मान।
SJK कॉलेज कलानौर, रोहतक द्वारा हरियाणवी काव्य पाठ कार्यक्रम में हिस्सा लेने पर सम्मानित किया गया। बाबू बालमुकुंद गुप्त संस्था, रेवाड़ी द्वारा सम्मान-पत्र। विभिन्न समाचार पत्र-पत्रिकाओ द्वारा समय-समय पर रचनाओं का प्रकाशन और उनसे सम्मान मिलता रहा है।
आदर्श समाज समिति इंडिया राष्ट्रीय साहित्यिक एवं सामाजिक संस्थान, झुंझुनूं (राजस्थान) द्वारा गांधी सेवा रत्न अवॉर्ड -2023 से नवाजा जा चुका है।
आजाद कलम द्वारा राजस्थान के दौसा में आयोजित हुए आजाद महोत्सव- 2025 में भाग लेने पर संस्था द्वारा आजाद साहित्य सारथी सम्मान प्रदान किया गया।
स्थाई पता/ संपर्क : गांव- ढाणी राधा, डाकघर – अहरोद, पिन -123102, उप-तहसील – मनेठी (कुण्ड)
जिला – रेवाड़ी (हरियाणा), चलभाष – 9466891765, ईमेल – tej.education@gmail.com

Coming Soon