| Sign In Account

Hemlata Joshi

हेमलता जोशी
हेमलता जोशी समकालीन हिंदी साहित्य जगत में एक सशक्त वाणी के रूप में उभरती हुई रचनाकार हैं, जिनकी कविताएं मानवीय संवेदनाओं, सामाजिक सरोकारों और जीवन के विविध रंगों को सहज अभिव्यक्ति देती हैं। उनका जन्म 20 अगस्त 1979 को मध्यप्रदेश के शाजापुर जिÞले के ग्राम धरोला में हुआ। आपके पिता श्री जगदीश चंद्र दुबे (24 साल आर्मी में सेवा दी) और माता श्रीमती पुष्पा दुबे हैं। इनकी पूरी शिक्षा केन्द्रीय विद्यालय में हुई है। पिता के आर्मी में होने के कारण लगभग इन्होंने पूरे भारत वर्ष का भ्रमण किया है।
आपका साहित्य के प्रति रुझान प्रारंभ से ही रहा है। काव्य लेखन आपकी अभिव्यक्ति का माध्यम है और आपकी रचनाएं विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में नियमित रूप से प्रकाशित होती रही हैं, जिससे आपकी संवेदनशील लेखनी को पाठकों का भरपूर स्नेह एवं सम्मान प्राप्त हुआ है।
आप वर्तमान में एक शिक्षिका के रूप में कार्यरत हैं, और शिक्षा के क्षेत्र में भी अपनी निष्ठा व सेवा के लिए जानी जाती हैं।
ईमेल hemlata201979@gmail.com
आपका लेखन सतत सृजनशीलता की ओर अग्रसर है, जो साहित्य को नई दिशा देने में सक्षम है।

Coming Soon