| Sign In Account

Ganesh Madulkar (Musafir)

गणेश मादुलकर
का जन्म 5 सितम्बर को मध्यप्रदेश के हरदा जिले के एक छोटे से गाँव में हुआ था। इनके पिता सेवानिवृत शिक्षक तथा माता गृहिणी हैं। आपने गाँव से प्राथमिक शिक्षा प्राप्त कर हरदा, होशंगाबाद और भोपाल से उच्च शिक्षा प्राप्त की। किशोरावस्था से ही आप लिख रहे हैं। लेखन यात्रा अनवरत जारी है। आप ‘मुसाफ़िर’ नाम से साहित्य में अपनी पहचान बना रहें हैं। आप कविताएँ लिखने के साथ – साथ साहित्य की अन्य विधाओं में भी सतत् लिख रहे हैं जिसमें कहानियां, उपन्यास, डायरी, यात्रा वृतांत, संस्मरण आदि उल्लेखनीय है। मादुलकर साहित्यिक क्षेत्र के अलावा रंगकर्म में भी सक्रियता से अपना हस्तक्षेप रखते हैं। अपने रंगगुरु श्री संजय तेनगुरिया से रंगकर्म का ककहरा और बारीकियाँ सीख रहे हैं। अभी तक आपके 25 से अधिक साझा संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं। आपके स्वभाव में यायावरी एवं व्यक्तित्व और कृतित्व में कबीर की गहरी छाप दिखाई देती है। आप मानवीय सम्बन्धों और संवेदनाओं को शब्द चित्रों से उकेरने का प्रयास कर रहे हैं।

Coming Soon