| Sign In Account

Dr P R Kosariya

डाॅ. पी. आर. कोसरिया
पिता का नाम श्री परदेशी
माता श्रीमती गनेशिया देवी
जन्म स्थान ग्राम -गिधवा, पोष्ट – टप्पा,
जिला -राजनांदगाँव (छ.ग.)
शिक्षा प्रारंभिक शिक्षा– टप्पा 1971 पहिली से आठवीं तक।
हाई स्कूल – छुरिया 1971 से 1974 तक
उच्च शिक्षा – दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगाँव 1974 से 1980 तक
बी.एड. – शासकीय शिक्षण महाविद्यालय बिलासपुर 1981
पी-एच.डी. – भाषाविज्ञान विभाग रविशंकर विश्वविद्यालय, रायपुर 1994
प्रकाशित पुस्तक 
1. हरिशंकर परसाई की भाषा पर अंग्रेजी भाषा का प्रभाव
2. गोठ-बात -छत्तीसगढी भाषा में
3. अद्भुत ग्रंथ है रामचरित्र मानस  (प्रकाशनाधीन)
शासकीय सेवा –
शासकीय सेवा का प्रारंभ 5 सितम्बर 1980 से 8 सितम्बर 1983 तक उच्च वर्ग शिक्षक के पद पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय – भैयाथान सरगुजा से हुआ। तत्पश्चात 9 सितम्बर 1983 से 27 फरवरी 1987 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय – सलका-अधिना – सरगुजा में व्याख्याता के पद कार्यरत रहते हुये स्कूल शिक्षा विभाग से इस्तीफा देकर 28 फरवरी 1987 से उच्च शिक्षा विभाग के विभिन्न महाविद्यालयों में सहायक प्राध्यापक और शासकीय नेहरू स्नात्कोत्तर महाविद्यालय डोंगरगढ़ में प्राध्यापक के तौर पर तथा 01 जून 2009 से प्राचार्य के पद पर सर्वप्रथम डाॅ. भीमराव अम्बेडकर महाविद्यालय डोंगरगाँव तथा शासकीय कुँज बिहारी चैबे महाविद्यालय लालबहादुर नगर से स्थान्तरित होकर अक्टूबर 2020 से शासकीय रानी दुर्गावती महाविद्यालय – वाड्रफनगर में पदस्थ रहते हुये अतिरिक्त चार अन्य महाविद्यालयों के प्रभार के साथ अक्टूबर 2020 में सेवा से मुक्त हुआ।
अन्य कार्य इस दौरान प्रौढ़ शिक्षा, ग्रंथालय से लेकर विश्वविद्यालय के आदेश पर उसके विभीन्न समीतियों में कार्य।
विशेष – पर्यावरण संरक्षण – धरती बचाओ मिशन – (प्लास्टिक का उपयोग बंद हो, पेड़ लगाओ और उसका संरक्षण करो, पानी बचाओ, रासायनिक खाद का उपयोग बंद हो) के अतिरिक्त समाज अध्यक्ष के तौर पर पहले जिला और बाद में प्रदेश अध्यक्ष के रूप में कार्य करने का भी अच्छाखासा अनुभव रहा है।