| Sign In Account

Dr Naveen Shankar Panday

डॉ. नवीन शंकर पाण्डेय,

वर्तमान में शिवनाथ वर्मा स्मारक पी.जी. कालेज, देवनगर, सुल्तानपुर में प्राचीन इतिहास पुरातत्व एवं संस्कृति विभाग में सहा. प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। डाक्टर पांडेय की समसामयिक विषय पर छह पुस्तकें विभिन्न प्रकाशनों से प्रकाशित हो चुकी हैं। विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में आप के 20 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं। राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय सेमिनार, वेबीनार, वर्कशॉप एवं कॉन्फ्रेंसों॓ में 2009 से लेकर अब तक 200 से ज्यादा संगोष्ठीयाँ कर चुके हैं। डॉक्टर पाण्डेय ने अपने कैरियर की शुरूआत 1997 में मैकेनिकल इंजीनियरिंग से डिप्लोमा करके शुरू की। विभिन्न फैक्ट्रियों में इन्हें कई वर्ष तक कार्य करने का अनुभव भी प्राप्त है, डॉक्टर पाण्डेय अपने विषय के प्रख्यात विद्वान एवं लेखक भी हैं। स्नातकोत्तर की कक्षा में आपको सर्वाधिक अंक लाने के उपलक्ष्य में स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जा चुका है। डॉक्टर पाण्डेय को समाज सेवा में भी गहरी रुचि है। आप डॉ. दयाशंकर पांडेय शोध संस्थान के प्रबंध निदेशक के पद को सुशोभित करते हुए, इस संस्थान के माध्यम से गरीब तथा वंचित वर्ग की निरंतर समाज सेवा में तल्लीन रहते हैं।

 

Showing the single result