Your cart is currently empty!
Yogesh Samdarshi
योगेश समदर्शी
मूलतः गाँव कलंजरी जिला मेरठ उत्तर प्रदेश से हैं। श्री रामपाल िसंह एवं श्रीमती राजेश देवी के ये सुपुत्र, 25 वर्षों तक देश के विभिन्न मीिडया संस्थानों में तकनीकी पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य करते रहे। दैनिक जागरण, अमरउजाला, टाइम्स आफ इंडिया, हिन्दुस्तान टाइम्स और इंडिया टुडे जैसे संस्थानों में सेवाएं दीं। जून 2017 में इंडिया टुडे से ग्राफिक डायरेक्टर के पद से इस्तीफा दे कर मुक्त हुए और तभी गृह त्याग कर आध्यात्म की विभिन्न साधना पद्धति को समझने हेतु अग्रसर हो गए। तब से विपशना, नाम जप, ओशो ध्यान, तंत्र साधना, ज्योतिष, आरोग्य, आयुर्वेद, एक्यूप्रेशर, योग आदि अन्य अनेक विषयों में अध्ययन रत हैं। मूल रूप से पत्रकारिता से स्नातक समदर्शी जी ने, प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग में भी डिप्लोमा अर्जित किया है। आपने कविता लेखन का कार्य तो बाल्यावस्था से ही प्रारंभ कर िदया था। ह्यआई मुझको याद गाँव कीह्ण उनकी पहली पुस्तक थी। यह एक काव्य संग्रह था। हालांकी अब तक उनके संपादन में एक दर्जन साझा संकलन, कई पत्रिकाएं प्रकाशित हो चुकी हैं। विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में आलेख प्रकाशित हुए हैं। यूट्यूब और अन्य टीवी चैनलों पर अनेक कार्यक्रमों में कवि के रूप में सहभागिता रही है। अभिनय, लेखन, मोटिवेशनल स्पीच आदि का भी परिपक्व अनुभव है। सामाजिक और राजनैतिक आन्दोलनों से जुड़ाव रहा है। मूलतः राजीव दीक्षित के साथ आजादी बचाओ आंदोलन में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 1994 से 1998 तक ख़ास भूमिका िनभाई। एक प्रकाशक के रूप में कार्य करते हुए समदर्शी प्रकाशन से अब तक साढे पाँच सौ से अधिक पुस्तकें प्रकाशित कर चुके हैं। अभी तक कई लघु फिल्में बना चुके हैं जो इनके यूट्यूब चैनल सुमति चैनल पर देखा जा सकता है। वर्तमान में गाजियाबाद में रह कर समदर्शी प्रकाशन का संचालन कर रहे हैं।
email: yogesh.samdarshi@gmail.com
Mobile: 9599323508
Showing 1–12 of 15 results