| Sign In Account

Dr Rehanurrehman

डॉ. रिहार्नुरहमान

हिन्दी भाषा के प्राध्यापक हैं। इनका जन्म 04 दिसम्बर 1977 में उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिलान्तर्गत गायबोझ ग्राम में हुआ था। इन्होंने हिंदी भाषा में स्नातकोत्तर की पढ़ाई अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (उत्तर प्रदेश) से की तथा पीएच.डी. (विद्यावाचस्पति) का अलंकरण भी उसी विश्वविद्यालय से अर्जित किया है। हिन्दी भाषा एवं साहित्य से सम्बद्ध रहने के साथ-साथ साहित्य सृजन से अनवरत  जुड़े हुए है। इनकी रचना संसार में आलेख एवं कथाओं के साथ ‘समकालीन साहित्य में भारतीय चिन्तन’ तथा ‘प्रेमचंद के दलित नायक’ (कथा संग्रह), नामक पुस्तकें भी शामिल है । सम्प्रति, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय (बिहार) के अन्तर्गत अल्लामा इकब़ाल महाविद्यालय, बिहारशरीफ(नालंदा) के हिन्दी भाषा विभाग में सहायक प्रोफेसर के रूप में  कार्यरत हैं।